एक नजर में पलामू प्रमंडल की दिन भर की खबरें .......


मोहम्मदगंज :गोडाडीह गांव में शनिवार की रात्रि पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट . चार लोग गम्भीर रूप से हुए घायल. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद इलाज के लिए भेजा गया,जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को एम एम सी एच मेदिनीनगर भेज दिया गया है.
गढ़वा(GARHWA): घर से डोली निकलने से पहले भाई की अर्थी निकालने से क्षेत्र में शोक की लहर है. रात के एक बजे तक परिवार के लोग बरातियों के स्वागत में लगे हुए थे. इसी बीच कुछ समान कम पड़ गया और दुल्हन का भी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकल से समान लेने चला गया. लेकिन कुदरत को तो कुछ और मंजूर था रास्ते में ही उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई और दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
हरिहरगंज: प्रखंड के बंजारी मोहल्ला में अपना इण्डेन ग्रामीण वितरक के सौजन्य से रविवार को 30 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा व सिलेंडर का निःशुल्क वितरण बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मो. डायमंड के द्वारा किया गया. इस मौके पर मो. डायमंड ने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पहले ही सरकार आर्थिक रुप से समृद्ध व कमजोर लोगों के लिए अलग-अलग योजना चलाई जा रही है.
हरिहरगंज :हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के भगत तेंदुआ काली मंदिर परिसर में रविवार को सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक सह संवाद प्रभारी आयुर्वेद एमडी डॉ संजय कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करने का प्रशिक्षण दिया गया. डॉ. संजय कुमार ने लोगों को योग से होने वाले फायदे योग से स्वस्थ रहने का विधि बताया. इस दौरान उन्होंने कई तरह के योग का प्रशिक्षण दिया.
हैदरनगर: हेमजा गांव में चल रहे छह दिवसीय जीर्णोद्धार सह शतचंडी महायज्ञ में आयोजित कथा के चौथे दिन वाराणसी से आए कथा वाचक डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने रविवार को रामविवाह के दृश्य को कथा के माध्यम से रसपान करवाया तो श्रोतागण भाव विभोर हो गए. वही वाराणसी से आई रामा देवी शास्त्री ने राम विवाह के पुष्प वाटिका के प्रसंग को सुनाया तो मानो सभी श्रोताओं को लगा कि वह भगवान राम के विवाह में ही शामिल हो गये हैं.
हैदरनगर: पलामू जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में हुसैनाबाद अनुमंडल के तीनों प्रखंड हैदरनगर, मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद के दिव्यांगों के लिए हुसैनाबाद प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है.
.हुसैनाबाद: विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा की हैदरनगर के भाई बिगहा मुख्य पथ से प्रखंड कार्यालय हैदरनगर की जर्जर सड़क की मरम्मति कार्य शीघ्र शुरू होगा.कहा कि भाई बिगहा छठ घाट के लिए भी विधायक कोटा की राशि उपलब्ध करा दी गयी है .उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता से जो भी वादा किया है उसे एक एक कर पूरा करने में सक्रियता के साथ लगे हैं.
हुसैनाबाद: रांची राजद प्रदेश कार्यालय में झारखंड राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुमार सिंह यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव से मिल कर हुसैनाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार और राजद के प्रदेश सचिव जाकिर अली उर्फ राज अली ने बुके देकर बधाई दी.
मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता चौक से शनिवार की सुबह पुलिस कार्रवाई में जप्त सैकड़ों क्विंटल खाद्यान्न मामले में 24 घंटे बाद भी गल्ला व्यवसाय प्रमाण नहीं दिखा पाया. नतीजा रविवार को मामले में एफआईआर दर्ज कर गल्ला व्यवसाई के पुत्र और ट्रक मालिक सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि खाद्यान्न के बारे में न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लातेहार(LATEHAR): जिले के टाउन हाल में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया. जिसमे प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत राज्य के कई बड़े नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में संगठन को मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
4+