लोहरदगा (Lohardaga) में मोबाइल छिनतई की घटना के बाद भाग रहे आरोपी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के गिरवर शिशु सदन मार्ग के आम बगीचा का है. बताया गया कि एक महिला जब अपने वाहन से उतरी तभी पहले से घात लगाकर के खड़े एक युवक ने इनके हाथ से फोन को छीन कर भाग निकला जब तक महिला कुछ समझ पाती और लोगों को इकट्ठा करती तबतक अपराधी मौके से फरार हो चुका था. प्रारंभिक छानबीन में भाग रहे आरोपी युवक का सीसीटीवी फुटेज मिला है , पुलिस पुरे वारदात की वीडियो फूटेज के आधार पर आरोपी को ढूढ़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस वारदात के बाद लोहरदगा के लोग दहशत में हैं । मोबाइल छिनतई की घटना कहीं भी कभी भी आरोपियों के द्वारा की जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति से लोग भयभीत हैं खासकर महिलाएं और बूढ़े बुजुर्ग इस घटना के बाद सकते है ।
रिपोर्ट - गौतम लेलिन , लोहरदगा
4+