हादसा : तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल


देवघर(DEOGHAR)- देवघर नगर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड में जटाही और रांगा मोड़ के बीच जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुई है. तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदते हुए पोल में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है. घायल स्थानीय लोग हैं.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया. घायल के परिजन के अनुसार बोलेरो में कुछ लोग हर्वे हथियार से बाइक सवार को मारने की नीयत से आए थे फिर इस घटना को अंजाम दिया है. परिजन के अनुसार बोलेरो गाड़ी से हथियार बरामद किया गया है. परिजन द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि मामले की वृहत छानबीन की जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को घटना स्थल से हटाया गया. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+