घर में घुस कर मुखिया की हत्या की साजिश ! आरोपी धराया


पलामू (PALAMU) : हैदरनगर थाना के कोसियारा गांव निवासी रामबांध पंचायत की मुखिया के घर में आधी रात एक युवक पकड़ा गया है. मुखिया सरिता देवी ने बताया कि आधी रात उनके कमरे में एक युवक सहजाद सज्जाद घुस कर उनका मुहं खोल कर देखने का प्रयास कर रहा था. उनकी बेटी ने युवक को देख शोर मचाया. घर के सभी लोग जागे और उसे पकड़कर हैदरनगर थाना प्रभारी को दूरभाष पर जानकारी दी. थाना प्रभारी के नहीं पहुंचने पर पलामू के पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर सूचना देने के बाद हैदरनगर थाना पुलिस पहुचकर पकड़े गए युवक को थाना लाई. मुखिया सरिता देवी ने थाना को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि पकड़ा गया युवक उनकी हत्या कराना चाहता था. इसके लिए उसे दस हज़ार रुपए की सुपारी दी गई है.
बाहर खड़े थे चार साथी
मुखिया ने लिखा है कि पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया है कि उसे रात में एक बजे घर का दरवाजा खोलने का काम दिया गया था. बाहर भी कई लोग थे जो दरवाजा खुलने पर घर में घुसकर मुखिया को मार देते. रामबांध पंचायत की मुखिया सरिता देवी के घर से पकड़े गए आरोपी सहजाद सज्जाद एवं अन्य तीन पर मुखिया की हत्या करने की साजिश का मामला हैदरनगर थाना में मुखिया सरिता देवी ने दर्ज कराया है. मामला रात साढ़े ग्यारह बजे का बताया जा रहा है. मुखिया के पति उपेन्द्र राम ने पलामू जिला अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा, डीएसपी हुसैनाबाद को रात्रि 12 बजे इस घटना की विस्तृत सूचना दी थी. हैदरनगर थाना पुलिस आरोपी युवक को कब्जे में लेकर थाना ले आई है.
"हो सकती राजनीतिक रंजिश"
मुखिया ने प्रथमिकी में आरोप लगाया है कि उसकी हत्या करने की बड़ी साजिश रची गई थी. आरोपी युवक हत्या करने के नियत से घर मे आया था. इसमें इसके साथ अन्य लोग भी संलिप्त हैं. इस घटना से मुखिया सरिता देवी व उनके परिजन डरे हुए हैं. घटना में राजनीतिक रंजिश की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि रामबान्ध की मुखिया सरिता देवी के घर से एक आरोपी सहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले को लेकर कांड संख्या 5/2022 दर्ज कर लिया गया है. जिसमे धारा 380, 457, 511, 307, 34 लगाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में चोरी का मामला प्रतीत होता है. गहन अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+