खूंटी(KHUNTI): गुरुवार को कर्रा पुलिस को सूचना मिली थी की सिलमा गांव निवासी मोहम्मद आयूब के घर पर मांस की खरीद बिक्री किया जा रहा है. सूचना का सत्यापन के बाद कर्रा पुलिस ने मोहम्मद आयूब के घर छापेमारी की. पुलिस ने 15 किलो प्रतिबंधित मांस और खरीद बिक्री में इस्तेमाल होने वाला समान बरामद किया.पुलिस की भनक लगते ही सभी तस्कर वहां से फरार हो गए.तस्कर के गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कर्रा पुलिस ने मो. आयुब के अलावा तीन लोगों के विरूद कर्रा थाना में मामला दर्ज किया हैं.
रिपोर्ट :मुजफ्फर हुसैन ,खूंटी
4+