हंसडीहा में डीलर पुत्र पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान मौत


दुमका (DUMKA) - जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनबे गांव निवासी सरोज मंडल की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी .घटना बुधवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार सरोज मंडल हंसडीहा चौक से बाइक पर सवार होकर अपने घर धनबे जाने के लिए निकला. इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने धनवे गांव के समीप स्थित पुल के पास सरोज पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया. घटना की सूचना जैसे ही घरवालों को मिली, घरवाले उसे उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट ले गए. चिकित्सकों ने सरोज की गम्भीर हालात को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. परिजन इलाज के लिए उन्हें गोड्डा ले गये. यहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई.
हत्यारे को पकड़ने की मांग
मौत के बाद मृतक के परिजनों द्वारा शव को हंसडीहा थाना ले आया गया. जहां पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दी. परिजनों ने किसी पर आशंका तो नहीं जाहिर की, लेकिन हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका से खोजी कुत्ता को घटना स्थल पर भेजा गया. इस बाबत हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही हत्यारा गिरफ्त में होगा और हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी. बता दें कि सरोज मंडल के पिता जीवन मंडल धनबे गांव में ही जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाते हैं. सरोज भी अपने पिता के साथ मिलकर जनवितरण प्रणाली की दुकान में हाथ बटाता था.
रिपोर्ट : पंचम झा , दुमका
4+