साइकिल और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत


बोकारो(BOKARO)- जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना सिनेमा हॉल के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें कि हज़ारी पंचायत के गझुड़ीह निवासी जयलाल गंझु (50)वर्ष अपने साईकिल पर सवार होकर गोमिया से अपने घर की ओर जा रहा था. जैसे ही वे सिनेमा हॉल के समीप पहुंचा उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साईकिल से जोरदार टक्कर हो गया, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गया. आस पास के लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं मामला बिगड़ने से पहले दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते होने पर मामला शांत हुआ. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस अस्पताल पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया. इस संबंध में गोमिया थानाप्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि सिनेमा हॉल के समीप साइकिल औऱ मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई है,जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद उसे इलाज के लिए गोमिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट:संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+