गेम की लत में फंस कर युवक ने लगाई फांसी ! परिजनों ने कहा "फ्री फायर मोबाईल गेम " देर रात तक खेलता था लड़का


देवघर के 20 वर्षीय सौरभ कुमार चौधरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने कहा फ्री फायर मोबाईल गेम देर रात तक खेलता था सौरभ
देवघर के नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ शिल्पग्राम के पास रहने वाले 20 वर्षीय सौरभ कुमार चौधरी ने अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, मृतक सौरभ कुमार चौधरी के बड़े भाई राजा चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रत्येक दिन रात 9:00 बजे के बाद मेरा छोटा भाई खाना खाकर अपने कमरे में चला जाता था, और बंद कमरे में फ्री फायर मोबाइल गेम देर सुबह तक खेलता था, यह उसके आदत में शुमार था, लेकिन आज देर शाम 3:00 बजे तक कमरे का दरवाजा बंद पाया गया तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला परिजनों को शंका हुआ तो इंटरलॉक चाबी के द्वारा दरवाजा को खोला गया, तो अंदर फांसी पर लटका हुआ पाया ,आनन-फानन में परिजनों ने शव को सदर अस्पताल लाया जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की तैयारी करा रही है. परिजनों द्वारा अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि मौत का कारण फ्री फायर मोबाइल गेम हो सकता है, क्योंकि ये गेम खेलना उसके आदत में शुमार था, और यह मानसिक रूप से डिस्टर्व हो .
4+