रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी , कोहरे के कारण 22 ट्रेने रहेंगी रद्द


झुमरी तिलैया (JHUMARI TAIYLA) - रेल यात्रियों के लिए कुछ दिनों तक मुश्किलें बढ़ने वाली है. पूर्व मध्य रेलवे और धनबाद रेलमंडल के रास्ते होकर चलने वाली 22 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में अप और डाउन में रदद किया गया है. वहीं कोहरे की वजह अजमेर सियालदाह 28 फरवरी तक रद्द है. रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम के आधुनिकीकरण के कारण रेलवे ने देशभर के अलग-अलग रूटों की कई ट्रेनों को रद्द करने का एलान कर दिया गया है. इसमें 15 जनवरी से कोडरमा के रास्ते और धनबाद से खुलने वाली फिरोजपुर कैंट जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस अगले एक सप्ताह तक रद्द की गई है. वहीं कोलकाता से जम्मूतवी जानेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस के पहिए 19 जनवरी से कई दिनों के लिए थम जाएंगे. धनबाद, कोडरमा होकर चलने वाली इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ-साथ कुल 22 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द करने की घोषणा हुई है. रद ट्रेनों में हावड़ा से आसनसोल और जसीडीह रूट पर चलने वाली पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
इस कारण ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि लखनऊ से आलमनगर रेलखंड के बीच आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर और आलमबाग बाइपास लाइन पर होनेवाले प्री इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग की वजह से इस रूट की ट्रेनों को कई दिनों के लिए रद्द किया गया है. इधर 14 दिसम्बर के बाद लगे शादी विवाह के ब्रेक के बाद अब बैंड बाजा और बाराती की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में ब्रेक के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने के बाद ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
जाने कब तक अप और डाउन के ट्रेनें हुई है रद्द
- 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस 15 से 22 जनवरी तक रद्द
- 13308 फिरोजपुर कैंट धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 17 से 24 जनवरी तक रद्द
- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक रद्द
- 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी तक रद्द
रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया
4+