नकली पिस्तौल रखना युवक को पड़ा महंगा, धराया


गिरिडीह (GIRIDIH) : शहर में नकली पिस्तौल लेकर घूम रहे युवक को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो युवक मोटरसाइकल पर पिस्तौल लेकर घूम रहे थे. तभी अंबेडकर चौक के पास अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार फरार हो गया. चौक पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस जब युवकों को उठाने गई तो उनके पास हूबहू असली पिस्तौल के जैसा नकली पिस्तौल गिरा हुआ देखा. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया, वहीं दूसरा भागने में सफल रहा. ट्रैफिक पुलिस ने युवक को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार (गिरिडीह )
4+