पांच बाइक चोर गिरफ्तार, पांच बाइक भी बरामद


रामगढ़ ( RAMGARH) - रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से पांच बाइक चोर को गिरफ्तार भी किया गया है. उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. इस मामले की जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.एसपी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह रामगढ़ जिले से बाइक की चोरी कर बिहार राज्य के गया जिले में बेचते थे. वे लोग इसका फर्जी पेपर भी बनाते थे. गिरफ्तार चोरों में रामगढ़ शहर के न्यू कॉलोनी बागीचा निवासी पवन सोनी, बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत दाराचक गांव निवासी विकास कुमार उर्फ लालू, बृजेश नगर झोपड़पट्टी निवासी राजा कुमार, अनुज कुमार और मानपुर निवासी अभिषेक कुमार शामिल हैं.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+