बिग ब्रेकिंग : वाहन रिकवरी एजेंट के घर NIA की रेड


धनबाद (DHANBAD) भूली ओपी क्षेत्र के पाल नगर में बुधवार को एनआईए की छापेमारी हो रही. छापेमारी वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घर की जा रही है.
अवैध हथियार के तलाश में छापेमारी !
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छह अधिकारियों की टीम बुधवार को धनबाद पहुंची. यहां वाहन रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह के घर सुबह से छापेमारी जारी है.
छापेमारी के दौरान जिला पुलिस बल की भी मदद ली गई है. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी अवैध हथियार की तलाश में चल रही है. हालांकि एनआईए की टीम फ़िलहाल कुछ बताने से परहेज़ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह से पूछताछ जारी है.
बता दें कि उपेंद्र सिंह हाल ही में धनबाद जेल से रिहा हुआ है. वह अपने रिश्तेदार पर गोली चलवाने के आरोप में जेल गया था. धनबाद में अपनी कारगुजारियों के लिए रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह हमेशा चर्चा में रहा है.
अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+