यहां नंबरी बाप सीखा रहा था बेटा को दस नंबरी बनने का गुर, जानिए कैसे धराया देवघर में बाप-बेटा, जीजा-साला


देवघर (DEOGHAR) : गलत तरीके से कम समय में पैसा कमाने का लालच रिश्ता भी नहीं देखता. अगर बेटा गलत तरीके से पैसा कमाने लगता है तो बाप का फर्ज होता है बेटा को सही राह दिखाना. लेकिन देवघर में पैसों की लालच रिश्ता को दरकिनार कर बाप बेटा हो या फिर जीजा साला सभी कोई गलत तरीके से पैसा कमाने के चक्कर मे आज जेल में बंद हो गए. ये सभी साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
यह है मामला
साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में देवघर पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 6 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सायबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि देवघर के मारगोमुण्डा, कुंडा और मधुपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन, 26 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 4 पासबुक और 2 चेकबुक बरामद किया हैं. इन अपराधियों द्वारा e वॉलेट, upi के माध्यम से फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बन और कैशबैक का लालच देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. साइबर डीएसपी ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश के कारण अब साइबर अपराधी देवघर में बैकफुट पर आने लगे हैं. गिरफ्तार अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर और भी संदिग्ध साइबर अपराधियों को रडार पर रखा गया है.
4+