- News Update
देवघर (DEOGHAR) : देवघर में अवैध शराब निर्माण् के खिलाफ शनिवार को व्यापक छापेमारी की गई. छापेमारी में उत्पाद बल की सहायता से सारवां थाना के बेजनाथपुर, झिकटी, परसोडीह, मनिगढ़ी आदि जगहों में चली छापामारी अभियान में दो शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए करीब 30 लीटर महुआ शराब, 400 किलोग्राम जावा महुआ और दो बोरा खाली शराब का बोतल बरामद किया गया है.
छापेमारी उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा को मिली सूचना के आधार पर की गई. उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार द्वारा अवैध शराब निर्माण के खिलाफ व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया. मौके पर जावा महुआ और चुलाई शराब को नष्ट कर दिया गया. इस अभियान में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. झिकटी के होटल से कामेश्वर वर्मा और परसोडीह होटल से चुनचुन यादव को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है. जबकि बैजनाथपुर निवासी मिथुन मांझी और बुधन मांझी के विरूद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. हाल के दिनों में उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाने से शराब का अवैध कारोबार करने वाले में हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Thenewspost - Jharkhand
4+

