- News Update
रांची(RANCHI): रांची के सोहराई भवन में जेएमएम के 12 वें अधिवेशन की शुरुआत हो चुकी है. अधिवेशन की शुरूआत पार्टी सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने झंडोंतोलन और दीप प्रज्वलित कर किया. हेमंत सोरेन, वसंत सोरने, सीता सोरेन समेत पार्टी के सभी दिग्गज मौजूद दिखे.
सीएम ने कहा
अधिवेशन को लेकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम इस राज्य कि सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी है. वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यह अधिवेशन हो रहा है. इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.
डेढ़ घंटे बाद पहुंची गुरुजी की बहूरानी
अधिवेशन में कुल 700 लोग शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री सहित पार्टी के अन्य राज्यों के भी पदाधिकारी भी इस अधिवेशन में शामिल हुए. शिबू सोरेन की पुत्रवधू और जामा विधायक सीता सोरेन महाधिवेशन शुरू करने के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचीं.
Thenewspost - Jharkhand
4+

