राइफल शूटिंग खिलाड़ी की मौत पर सवाल दर सवाल ,धनबाद को चाहिए जवाब ...


धनबाद (DHANBAD) के धनसार की रहने वाली 28 वर्षीय राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी कोनिका लायक की हावड़ा के बाली में हुई मौत पर स्वजनों ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे हत्या बताया है. बाली थाना पुलिस ने जहां कोनिका की मौत को फांसी लगाकर आत्महत्या करार दिया, वहीं स्वजन इसे सिरे से खारिज कर रहे हैं और साजिश के तहत हत्या की बात कह रहे हैं. कोनिका को जानने वाले आत्महत्या की बात सिरे से खारिज कर रहे हैं. वह इसके पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं. राष्ट्रीय राइफल शूटिंग की खिलाड़ी कोनिका का अंतिम संस्कार कोलकाता के बाली घाट के विद्युत शवदाह गृह में गमगीन माहौल में कर दिया गया है. गुरुवार को झारखंड की होनहार खिलाड़ी पंचतत्व में विलीन हो गई. मुखाग्नि कोनिका की बड़ी बहन अनुश्री के 13 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार ने दी. मां वीणा और पिता पार्थो शोक में हैं. गुरुवार को बाली थाना पुलिस ने सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
मामा और मौसी ने मौत को बताया षडयंत्र
कोनिका के मामा सुशील कुमार लायक और मौसी सुदेश देवी ने बताया कि वह संघर्षशील लड़की थी. वह कोलकाता में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही थी. हर परिस्थिति का आसानी से सामना करना जानती थी. उसकी मौत में षड्यंत्र नजर आ रहा है. इसके साथ ही कोनिका के मौसा-मौसी ने सरकार से राष्ट्रीय खिलाड़ी की मौत की जांच करने का आग्रह किया है. दोनों का कहना है कि चार दिन पहले ही कोनिका की मां कोलकाता गई थी, वहां कोनिका के साथ ही जाकर उसकी शादी के सामान की खरीदारी की थी. तब वह बहुत खुश थी. अपनी पसंद का लहंगा और चुनरी भी खरीदी थी. इसके बाद स्वजन धनबाद लौट आए, उसकी शादी गया में तय हुई थी. उसकी शादी 18 फरवरी को होनी थी. लड़का गुजरात के सूरत में पीएफ कार्यालय में नौकरी करता है. आखिर चार दिन में ऐसा क्या हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया. ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जो लड़की खुशी-खुशी अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हो, वो अगले कुछ दिनों के अंदर आत्महत्या कैसे ओर क्यों करेंगी?
हम जो बनना चाह रहे थे, नहीं बन सके
मामा कहते हैं कि पुलिस सुसाइड नोट दिखा रही है, इसमें लिखा है कि मम्मी-पापा हमको माफ करना, हम जो बनना चाह रहे थे, हम नहीं बन सके, इस सुसाइड नोट पर भी स्वजनों ने सवाल खड़े किए हैं. सुसाइड नोट उसने लिखा या किसी और ने, इसकी जांच हो. उन्होंने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद वह ठीक थी. अचानक उसने आत्महत्या कर ली, यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है. हाल में ऐसी कोई प्रतियोगिता नहीं हुई, जिसके प्रदर्शन से वह अवसाद में रहे. कोनिका के पिता ने कहा कि अभी कुछ बोलना जल्दीबाजी होगी ,कोनिका के पिता पार्थो लायक मर्माहत है. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि इस मामले मे फिलहाल कुछ बोलना जल्दबाजी होगी, इसलिए इस मामले में कुछ नहीं कह सकते.
धनबाद की राष्ट्रीय स्तर की शूटर कोनिका लायक की आत्महत्या के बाद खेल जगत हिल गया ,फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने जताया शोक..
पिछले चार महीने में ही देश के चार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने आत्महत्या की है. कोनिका भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती थी. वह गरीब परिवार से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही थी. उसके पास प्रैक्टिस के लिए अच्छी राइफल नहीं थी तो फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने 2.70 लाख की जर्मनी निर्मित राइफल प्रशिक्षण अभ्यास के लिए दी थी. सूद ने कोनिका को देश के लिए पदक जीतने को कहा था, कोनिका ने भी पदक जीतने का वादा किया था. अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर कोनिका के मौत पर बेहद दुःख जताया और और इसे राज्य व देश के लिए क्षति बताया है. बता दें कि कोनिका लायक एक शानदार खिलाड़ी थीं, वह राज्य स्तर पर चार स्वण पदक और सिल्वर मेडर जीत चुकी थी और नेशनल के लिए उसका चयन भी हो चुका था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है. बृहस्पतिवार सुबह साथियों ने कोनिका लायक को हॉस्टल में फंदे पर लटका पाया था.
इस साल चार नेशनल शूटरों ने कर ली आत्महत्या
महज दस 10 दिन पहले ही पंजाब की इंटरनेशनल शूटर खुशी सीरत कौर ने अपनी ही पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. शूटरों के आत्महत्या करने का यह नया मामला नहीं है, यह सोचने वाली बात है कि पिछले चार माह के दौरान 2 पुरुष् व 2 महिला शूटरों ने आत्महत्या कर ली है. सबसे बड़ी बात यह है कि किसी का भी आत्महत्या का सही कारण पता नहीं चल सका है. कुछ दिन पहले ही पंजाब की खिलाड़ी 17 साल की खुशी ने खुद की पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वह नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इससे पहले अक्टूबर में पंजाब के हुनरदीरप सिंह सोहल और उससे पहले मोहाली निवासी नमनवीर सिंह बराड़ ने आत्महत्या की थी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+