कहीं डायन बिसाही मामले में तो नहीं मारी गईं सरायकेला की यह बुजुर्ग महिला !


सरायकेला (SARAIKELA) - कुचाई थाना क्षेत्र के सुराबेड़ा गांव से एक सप्ताह पहले लापता हुए एक बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव चोरपाडिया से बरामद दिया गया. बता दें कि बुजुर्ग महिला का शव बोरे में भरा मिला है. महिला की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर कर दी गई. मृतक महिला की पहचान कुचाई के सुराबेड़ा गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पागे उर्फ गुरूवारी सरदार, पति-सोमा सरदार के रूप में हुई. डायन प्रथा के कारण हत्या करने की आशंका जताई जा रही है.
क्षेत्र में फैली सनसनी
घटना की सूचना पाकर कुचाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग महिला का बोरे में लिपटा सर कटा शव झाडियों से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि पुलिस को घटनास्थल के पास झाड़ियों से साड़ी और खून के धब्बा मिले हैं. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक पागे उर्फ गुरूवारी सरदार के पति सोमा सरदार के अनुसार विगत 7 दिसबंर को शाम 4 बजे से कुचाई के सुराबेड़ा गांव निवासी सोमा सरदार की पत्नी पागे उर्फ गुरूवारी सरदार (70) अपने घर के लगभग 100 मीटर दूरी पर इमली पेड़ के नीचे संतरा बेचकर लौट रही थी. इसी समय रास्ते से ही महिला लापता हो गई. लगभग एक सप्ताह बाद कुचाई के चोरपाडिया स्थित एकलव्य आश्रम विद्ययालय से लगभग 100 मीटर दूर एक पेड़ पर बुजुर्ग महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया. महिला का शव बोरे में भरकर पेड़ पर रखा था. जबकि महिला का धड़ झाड़ी में पड़ा मिला. घटनास्थल के झाड़ियों से महिला का साड़ी और उसके खून के धब्बा मिला. झाड़ियों से सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतका के बेटा डोमन सरदार ने भी डायन के आरोप में हत्या करने की बात कही. कुचाई पुलिस ने भी चोरपाडियों सिर कटी महिला की लाश मिलने की बातें कही. साथ ही हत्या मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+