गिरिडीह (GIRIDIH) : गांजा तस्करी मामले में गिरीडीह पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लगभग 167.5 केजी गांजा भी बरामद की है जिसका मूल्य लाखों में बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक हाइवा को जब्त किया है. इसके साथ ही तस्करों के पास से दो मोबाइल तथा एक अपाचे बाइक को जब्त किया है.
अन्य तस्करों की खोज में पुलिस
उक्त बातों की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने दी. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा की जा रही है. जल्द ही अन्य तस्कर पुलिस के गिरफ्त में होंगे. गांजा तस्करी मामले में बताया गया कि पुलिस द्वारा बिरनी थाना क्षेत्र के कर्रा मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान आपचे बाइक (JH-10 BG -2340) में सवार दो व्यक्ति को पकड़ा गया. उसमें एक रोहित साव हैं जो गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव के निवासी हैं. इन दोनों से पूछताछ के क्रम में पुलिस ने रोहित साहू के पीठ पर टंगे बैग से लगभग 5 केजी गांजा बरामद किया है. दोनों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस के सामने कई राज बताए हैं. इसकी निशानदेही पर मुफस्सिल पुलिस ने लेदा गांव से लगभग 167.5 किलो गांजा सहित एक हाइवा ट्रक को जब्त किया है. इन दोनों तस्करों के निशानदेही पर अन्य तस्करों की खोज पुलिस द्वारा जारी है. गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बताया कि जांच टीम अपना काम कर रही है. जल्द ही अन्य गांजा तस्कर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+