- News Update
रांची (RANCHI) : कडरू ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर तीन घंटे तक एक व्यक्ति का शव पड़ा रहा. दर्जनों गाड़ियां शव से होकर गुजरती रही. उधर संवेदनशीलता और मानवता को ताक पर रखकर पुलिस-प्रशासन क्षेत्र के बंटवारे की बात कह आंख मूंदे रही.
15 दिसंबर को पैसेंजर ट्रेन से कट कर डोरंडा निवासी 60 वर्षीय गुलाम की मौत हो गयी. मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर तीन घंटे तक शव पड़ा रहा. शव पर दर्जनों ट्रैन गुजरी, तब जाकर शाम 5 बजे शव को ट्रैक से GRP ने उठा कर पोस्टमार्टम कर लिए भेजा गया. मगर घटना के तीन घंटे बाद तक शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा .स्थानीय प्रशासन ने शव देखा, फिर यह कह कर वहां से चल गए कि यह उनके क्षेत्र में नही आता है. वहीं घटना के तीन घंटे बाद GRP प्रभारी पहुँचे.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

