खूंटी में भाकपा समर्थक धराया, दस वर्षों से था माओवादी संगठन से जुड़ा


खूंटी (KHUNTI) - रनिया पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा समर्थक को गिरफ्तार कर लिया है. भाकपा माओवादी द्वारा आहुत नक्सली बंदी के पूर्व रात्रि में रनिया थाना के भिन्न जगहों पर नक्सली पर्चा और बैनर लगाया गया था. इसके संदर्भ में रनिया थाना में मामला दर्ज हुआ था.
इसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक, खूंटी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा और पुलिस निरीक्षक, तोरपा अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा गहन तकनीकी अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई. इसके साथ ही पूर्व में घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
10 वर्षों से माओवादी संगठन से था जुड़ा
बता दें कि पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त नामजन सुरीन रनियां थाना के हतनादा गांव में अपने जीजा मुकेश गुडिया के घर आया हुआ है. जिसके बाद एक टीम का गठन कर हतनादा गांव में इस कांड के अभियुक्त मुकेश गुडिया के घर पर छापामारी कर कांड के नामजन सुरीन को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने इस घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुदड़ी थाना के टेमना का रितेष लुगून, करीब 10 वर्षों से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. नियरजन होरो, मुकेश गुडिया और अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ मिलकर माओवादी का बैनर-पर्चा रनिया क्षेत्र में लगाया था.
रिपोर्ट : प्रिंस हुसैन, खूंटी
4+