ग्रामीणों के बीच पहुंचे मंत्री, बैंक से की अपील, किसानों को दी सलाह


खूंटी (KHUNTI) - मुरहू प्रखण्ड के कुंजला पंचायत में मंगलवार को आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, डॉ रामेश्वर उरांव शामिल हुए. मंत्री ने अपने संबोधन में आमजनों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, जाती प्रमाण पत्र, राजस्व से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के कुल 50 हजार रुपए तक का ऋण अभी माफ किया जा रहा है.
सरकारी लैम्पस में धान बेचने की अपील
मंत्री ने बैंकों से अपील की कि किसानों को केसीसी ऋण देने में बैंक उदार बनें. किसानों को फसल के लिए ऋण अवश्य दें. साथ ही किसानों को सलाह दी कि जिन किसानों ने अपने खेतों में धान उपजाया है, वे सरकारी लैम्पस में अपने धान बेचें. राज्य सरकार 15 दिसंबर 2021 से धान की खरीद करने जा रही है. जिन किसानों ने लैंपस में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. धान की खरीद के कुल मूल्य का 50 प्रतिशत राशि का तुरंत भुगतान किया जाएगा. शेष राशि का भुगतान तीन माह के भीतर कर दिया जाएगा. शुरुआत में छोटे किसान जिनकी उपज अधिकतम 200 क्विंटल तक हो, उनके धान की खरीद की जायेगी.
रिपोर्ट : प्रिंस हुसैन, खूंटी
4+