गिरिडीह - डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है।
घटना बीते 28 नवंबर की है। बताया जाता है कि यूवती की मां अयोध्या गई हुई थी और पिता बाहर में रहकर काम करते हैं,लड़की घर पर दो बच्चों के साथ अकेली थी तभी रात के 11 बजे वह शौच के लिए आंगन से निकली तो गांव का ही एक युवक चाकू के नोक पर युवती के साथ बलात्कर की घटना को अंजाम दिया

साथ ही उसने युवती को कुछ भी बताने पर परिवार सहित मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो गांव में ही पंचायत बुलाकर मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन पीड़ित परिवार के जिद के बाद मामले की जानकारी निमियाघाट थाने को दी गई ।

युवती ने निमियाघाट थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही कल युवती को मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए गिरिडीह भेजा जाएगा।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार , गिरिडीह
4+