सरायकेला (SARAIKELA) जिले के आम लोगों को ऑन स्पॉट विभिन्न योजनाओं का लाभ देने और समस्या के समाधान करने के लिए जिले के विभिन्न पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत सोमवार को जयकान पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का ऑनस्पॉट लाभ उठाया. बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अरवा राजकमल, एडीसी सुबोध कुमार, आईटीडीए निदेशक संदीप दो, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो समेत कई गणमान्य लोगों ने की.
लाभुकों के बीच लाभ का वितरण
वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के कई लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते के लिए जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जिले में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. चरणबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लाभुक कार्यक्रम में शिरकत कर लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में ऐसे लाभुक हैं जो किन्ही कारणों से लाभ नहीं प्राप्त कर रहे थे. उन्हें इस शिविर से काफी लाभ मिल रहा है. वह बिना ऑफिस के चक्कर लगाए और बिना परेशानी के लाभ उठा रहे हैं. डीसी ने आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग आए और लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि अब तक के इस कार्यक्रम के दौरान जिले में करीब 35000 आवेदन आए हैं. जिसका निष्पादन किया गया है और किया जा रहा है.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+