धनबाद (DHANBAD) - संतोष शर्मा की 3 साल पहले सीआरपीएफ में देश के घनघोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ (सुकमा) में पोस्टिंग हुई, सुकमा में तैनाती के दौरान कई बार उसका नक्सलियों से मुठभेड़ में आमना सामना हुआ, लेकिन उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. लेकिन बीमारी ने उसकी जान ले ली. हाल ही में CRPF जवान संतोष की सुकमा से गृह जिले धनबाद के प्रधानखांता स्थित सीआरपीएफ कैम्प 154 बटालियन में पोस्टिंग हुई. उसे 7 दिसंबर को योगदान देना था, लेकिन इससे दो दिन पूर्व ही रविवार सुबह उनकी माैत गई.
पश्चिम बंगाल दुर्गापुर में इलाज के दौरान हुई मौत
निरसा थाना क्षेत्र के बेलचढ़ी निवासी 25 वर्षीय सीआरपीएफ का जवान संतोष शर्मा की मृत्यु पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह हो गई, रविवार की सुबह शव घर पहुंचते हीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मामले की जानकारी पाकर प्रधानखंटा स्थित सीआरपीएफ के 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान मृतक के घर पहुंच मामले की जानकारी ली तथा मृतक के अंतिम क्रिया कर्म के लिए तत्काल पच्चास हजार रुपए दिए. मृतक की पत्नी 4 माह की गर्भवती सीमा कुमारी बार-बार मूर्छित हो रही है, आस पड़ोस वाले उसे संभालने में लगे हुए हैं.
दो दिन पूर्व तबीयत हुई थी खराब
सीआरपीएफ के जवान संतोष शर्मा छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोस्टेड थे, उसकी पोस्टिंग प्रधानखंटा सीआरपीएफ के 154 बटालियन में हुई थी. बता दें कि 28 तारीख को वह सुकमा से निकले थे, जिसके बाद 29 नवंबर को वह अपने घर निरसा पहुंचे थे. वहीं 7 दिसंबर को उसे प्रधानखंटा में योगदान देना था. 2 दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब हुई तो स्थानीय चिकित्सकों से दिखाया. स्थिति बिगड़ने पर शनिवार की रात्रि उन्हें मिशन अस्पताल दुर्गापुर में भर्ती कराया गया जहां सुबह लगभग 3:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई. सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मृतक के अन्य पावना के लिए 9 दिन बाद सीआरपीएफ की टीम पुनः आएगी और जो भी उसका पावना होगा वह उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करने का काम किया जाएगा.
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था
मृतक संतोष शर्मा तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे. उनके पिताजी रामजी शर्मा गैराज चलाकर अपने सभी बच्चों को पढ़ाया लिखाया, लगभग 3 वर्ष पूर्व संतोष शर्मा सीआरपीएफ में बहाल हुए. बता दें कि 2 वर्ष पहले उनकी शादी सीमा कुमारी से हुई. सीमा कुमारी 4 माह की गर्भवती हैं. उसकी मां ममता देवी, बहन रानी कुमारी, मझला भाई विपिन कुमार शर्मा और छोटा भाई राजन शर्मा का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी पहुंचकर परिवार वालों सान्तवना दी.
पिता का चेहरा तक नहीं देख पाएगा गर्भ में पल रहा बच्चा
मृतक संतोष शर्मा की पत्नी सीमा कुमारी 4 माह की गर्भवती है. सीमा कुमारी के गर्भ में पल रहा बच्चा अपने पिता का चेहरा तक नहीं देख पाएगा. सीमा कुमारी के क्रंदन से आस पड़ोस के लोगों के भी आंखों के आंसू नहीं रुक रहे. सभी लोगों की जुबान पर एक ही बात है कि संतोष भला चंगा आया था उसे बाहर से कोई बीमारी भी नहीं दिखाई दे रही थी. अचानक पेट दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई. भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाएं.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
4+