Alert - जमशेदपुर में एक साल की बच्ची की कोरोना से मौत, बच्ची की मौत के बाद हडकंप..कहीं तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं !


जमशेदपुर के बागबेड़ा की रहनेवाली 1साल की बच्ची की कोरोना से मौत हो गई है।गुरूवार को उसे सर्दी बुखार की शिकायत पर बारीडीह मर्सी अस्पताल लाया गया था जहां आज सुबह उसकी 11:30बजे मौत हो गई।
जिला सर्विलांस पदाधिकारी Dr साहिर pol ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि बच्ची एनीमिया की भी शिकार थी और कोविड टेस्ट positive आया था।
इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
आज की घटना को मिलाकर कोरोना से अब तक शहर में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं आज एक अरसे बाद मौत की घटना हुई है।पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरे घट रही थी लेकिन आज जमशेदपुर में कुल 1797टेस्ट में 8कोरोना positive आए हैं।
4+