सीयूजे में छात्रों का धरणा प्रदर्शन , ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को बताया ध्वस्त


रांची(RANCHI) : झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में फीस रिफ़ंड और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था मे सुधार करने की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने बैठकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्रों ने विवि के कुलसचिव, मेडिकल आफिसर, फाइनेंस आफिसर, टेक्निकल सेल और ट्रांसपोर्ट इंचार्ज सहित कई और अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. छात्रों ने कहा कि विवि में ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहुत ही बेकार है. उन्हें रोज बस में खड़े होकर चेरी मनातू कैम्पस जाना पड़ता है. इससे उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फीस रिफन्ड को लेकर भी छात्रों ने नाराजगी जताई है. छात्रों का कहना है कि फीस रिफन्ड की फाइल अप्रूव हो जाने के बाद भी उनका फीस रिफन्ड नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टाफ पर भी आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि उनको प्रोपर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाता है. मेडिकल स्टाफ से शिकायत करने पर वे धमकी देते हैं कि करियर बर्बाद कर देंगे. वाई-फ़ाई सुविधा के बावजूद भी उन्हें वाई-फ़ाई का फायदा नहीं मिलता है.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची
4+