- News Update
सरायकेला (SARAIKELA) जिले के सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती मुड़कुम पंचायत में आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें जन भागीदारी और प्रशासनिक जिम्मेवारी की अद्भुत तस्वीर दिखी. इस कार्यक्रम में जहां विभिन्न योजनाओं के सैकड़ों लाभुकों का जुटान हुआ. वहीं इन लाभुकों के समस्या निदान और विभिन्न योजनाओं के ऑन स्पॉट लाभ देने में प्रशासन ने भी बखूबी जिम्मेदारी निभाते हुए त्वरित निष्पादन किया.
चंपई सोरेन ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
मौके पर खुद सूबे के परिवहन और कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभ का वितरण किया गया. साथ ही काफी संख्या में मौजूद लाभुकों को पेंशन योजना और अन्य योजना का लाभ मुहैया कराया गया. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार की यह सोच है कि लोगों के घर तक प्रशासन औऱ सरकार पहुंचे और उनकी समस्याओं का निदान होने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करें. यही कारण है कि आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है.
आम लोगों को राहत देगी पेंशन योजना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने आम लोगों को राहत देने के लिए पेंशन योजना के लाभ देने में सीमित संख्या के दायरे को समाप्त कर दिया है. जितने भी अब योग्य लाभुक आयेंगे उन्हें विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. यह एक बड़ा कदम है जिससे गरीबों को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने सूबे के आदिवासी मूलवासी को हडिया दारु से मुक्त होने की नसीहत देते हुए कहा कि यह कहा जाता है कि जहां हडिया दारु का सेवन होता है. उस घर में लक्ष्मी नहीं आती और घर की प्रगति नहीं होती है. ऐसे में लोग हडिया दारु का परित्याग करें और सरकार की फूलो झानो योजना का लाभ उठाये.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
Thenewspost - Jharkhand
4+

