दुकान की छत काटकर मोबाइल और नकद चुराने वाला निकला नाबालिग


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) - सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाज़ार में प्रदीप वेरायटी स्टोर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. बता दें कि एक नाबालिग ने दुकान की छत काटकर मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी की थी. इसके बाद प्रदीप कर्मकार की शिकायत पर सिदगोड़ा थाना में धारा 461/379के तहत कांड संख्या 180/21दर्ज़ कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. जांच के क्रम में नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर चोरी के सामानों की बरामदगी हुई. नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. नाबालिग चोर के पास से पुलिस ने कुल 18 मोबाइल, 1500 रुपए नगद, दो चार्ज़र और पावर बैंक के साथ चोरी किए गए अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+