- News Update
गुमला (GUMLA) - नगर परिषद के द्वारा शहर में सड़क के किनारे बढ़ती भीड़ भाड़ को देखते हुए सड़क के किनारे के कुछ हिस्से को ग्रीन जोन के रूप में घोषित करने की पहल की गई है. साथ ही साथ इस को लेकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन इसका ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में वह लोग लंबे समय से सब्जी की बिक्री करते आ रहे हैं. इसी से उनका परिवार चलता है. ऐसे में अगर यहां पर ग्रीन जोन बनाकर उन्हें हटाया जाएगा तो निश्चित रूप से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
सड़क किनारे बाजार लगने से लगातार होती है सड़क दुर्घटनाएं
इस बात को लेकर नगर परिषद की ओर से निविदा निकालकर कार्य आवंटित किया गया है, लेकिन कार्यस्थल पर जब निर्माण कार्य शुरू किया गया तो उसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. इसके कारण कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया है. लोगों की हंगामे की सूचना के बाद जिला के अनुमंडल पदाधिकारी जो कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नहीं है. लोगों को समझाने के लिए पहुंचे लेकिन लोगों द्वारा उनकी बातों को समझा समझने की बजाय उनका जमकर विरोध किया गया. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद ने बताया कि लोगों को रोजगार के लिए स्थान उपलब्ध कराना उनकी जवाबदेही है. इसको लेकर पहल भी की जा रही है, लेकिन सड़क के किनारे बाजार लगने से लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बाज़ार से ही होता है परिवार का लालन-पालन
ऐसे में प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस क्षेत्र को ग्रीन जोन घोषित करते हुए सब्जी लगाने वालों को अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं थे और लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों के समर्थन में मिशन बदलाव की ओर से लोक सामने आए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन द्वारा पहले इनके लिए स्थान की व्यवस्था करनी चाहिए उसके बाद ही इन्हें हटाने की पहल शुरू की जानी चाहिए क्योंकि किसी व्यक्ति की जीविका प्रभावित ना हो यह प्रशासन की भी जवाबदेही है बाजार लगाकर अपनी जीविका चलाने वाली महिलाओं का स्पष्ट मानना है कि पिछले 30 वर्षों से वहां पर बाजार लगाकर अपने परिवार का लालन पालन कर रही हैं. ऐसे में अगर उन्हें यहां से हटा दिया जाएगा तो वह कहां जाएंगे. पूरे मामले को देखते हुए फिलहाल अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्य बंद करने का निर्देश दिया है. लोगों से वार्ता चल रही है लेकिन लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं लोग का स्पष्ट मानना है कि वे ग्रीन जोन का निर्माण नहीं होने देंगे और वह यहीं पर सब्जी लगा कर अपनी जीविका चलाएंगे माहौल को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया है, लेकिन लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं. लोगों का स्पष्ट मानना है कि वह इस स्थान को छोड़कर अन्यत्र कहीं नहीं जाएंगे.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Thenewspost - Jharkhand
4+

