खनिज पदार्थों की ट्रांसपोर्टिंग और लोडिंग सहकारी समितियों को मिलने की मांग


धनबाद (DHANBAD) - झारखंड राज्य कोऑपरेटिव फेडरेशन ने सभी प्रकार की सहकारी समितियों को गतिमान करने के उद्देश्य से धनबाद के गांधी सेवा सदन में एक दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को आयोजन किया. इसमें राज्य के अलग-अलग जिलों से आए सहकारी समिति से जुड़े लोगों ने शिरकत की.
बेरोजगारी की समस्या पर विराम
मीडिया से बात करते हुए झारखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि सहकारिता को एक आंदोलन के रूप में विकसित करना होगा ताकि बेरोजगारी की समस्या पर बेहतर तरीके से विराम लगाया जा सके. इसके अलावा विभिन्न खनिज पदार्थों की ट्रांसपोर्टिंग और लोडिंग, अनलोडिंग सहकारिता के माध्यम से करवाने के लिए नई-नई सहकारी समितियों का गठन इस कार्यशाला का सबसे बड़ा उदेश्य है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह
4+