दोबारा झामुमो के चतरा जिला अध्यक्ष बने पंकज


चतरा (CHATARA) : झामुमो केन्द्रीय कमिटी के द्वारा झारखंड के सभी जिला में अध्यक्ष मनोनीत किया है. वहीं चतरा जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति को कमिटी ने दुबारा से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर पंकज प्रजापति ने सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा से झामुमो के हित में सोचते हैं और सेवा-भाव से क्षेत्र में लगे हुए हैं. उसी का परिणाम है कि दोबारा से केन्द्रीय कमिटी ने उनपर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिलाने का प्रयास करेंगे.
रिपोर्ट : संतोष कुमार (चतरा)
4+