ट्रक में मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस


पलामू (PALAMU): छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा गांव के पास एनएच 98 पर चावल लदे ट्रक के केबिन से एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान तमिलनाडु के त्रिपुर निवासी काशी नाथन के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और छत्तरपुर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही छत्तरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट:- अरविंद अग्रवाल,छत्तरपुर (पलामू)
4+