खेत में पानी पटा रहे दम्पति की पिटाई, आरोपी की पत्नी ने लगाया बेटी से रेप का आरोप


पलामू (PALAMU) : हैदरनगर थाना क्षेत्र के जाह गांव की महिला रुकसाना प्रवीण ने गांव के पांच लोगों पर उनके और उनके पति इजराइल अंसारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं मामला दर्ज होने के चार दिन बाद एक आरोपी की पत्नी ने इजराइल अंसारी पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ मोबाइल का लालच देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले पर प्रथम पक्ष की रूकसाना प्रवीण ने अपने आवेदन में कहा है कि 23नवंबर को वह अपने पति के साथ खेत में पानी पटा रही थी, तभी अचानक गांव के कुछ लोग आकर उनके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद उनके साथ बलात्कार करने कि भी कोशिश की और गले का चैन भी छीन लिया.
इस घटना में रुकसाना और इजराइल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज MMCH मेदिनीनगर में चल रहा है .इस मामले पर हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इजरायल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, पलामू
4+