दुमका (DUMKA) : अखिल भारतीय पुरोहित महासभा केंद्रीय समिति के आग्रह के आलोक में बासुकीनाथ के पंडा और तीर्थ पुरोहितों द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित चार धाम (देवस्थानम बोर्ड) के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा बासुकीनाथ के प्रचार मंत्री संजय झा ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जो राज्य में प्रस्तावित चार धाम का हम लोग विरोध करते हैं. अगर रोक नहीं लगाई गई तो हम लोग और जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
यह है मामला
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम-2019 के तहत एक भारी भरकम बोर्ड का गठन कर चार धामों के अलावा 51 मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया गया है. सरकार का कहना था कि लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या और इस क्षेत्र को पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से मजबूत करने के उद्देश्य के मद्देनजर सरकार का नियंत्रण जरूरी है. सरकारी नियंत्रण में बोर्ड मंदिरों के रखरखाव और यात्रा के प्रबंधन का काम बेहतर तरीके से करेगा. इस वजह से तब से लेकर अब तक तीर्थ पुरोहितों के अलावा एक बड़ा तबका सरकार के इस फैसले के विरोध में है. उसका कहना है कि सरकार इस बोर्ड की आड़ में उसके हकों को समाप्त करना चाह रही है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी (दुमका)
4+