गुमला (GUMLA) जिला में माओवादी नक्सलियों द्वारा बीती रात चैनपुर के इलाके में बन रहे नए थाना भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा पूरे इलाके में छापामारी की जा रही है. वहीं इलाके में दहशत का माहौल है
नक्सलियों की उपस्थिति दर्ज
गुमला जिला में लम्बे समय बाद माओवादी नक्सलियों द्वारा अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई गई. इसमें माओवादी नक्सलियों द्वारा बीती रात कुरुमगढ़ थाना के लिए बन रहे नए भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया गया. बता दें कि नक्सलियों द्वारा अपने शीर्ष नेता प्रशांत दा और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के विरोध में 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक बंद बुलाया गया था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसी के तहत बीती रात इस घटना को अंजाम दिया गया है.
घटनास्थल से बरामद पर्चा
घटनास्थल से माओवादियों द्वारा छोड़ा गए कई पर्चा बरामद हुए हैं. इसमें उन्होंने घटना की जिम्मेवारी ली है. मिली जानकारी के अनुसार रात में 12 बजे के आसपास दर्जन भर नक्सली निर्माणाधीन भवन के पास पहुंचे. उसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों को भगाया. इसके बाद भवन में बम लगाकर भवन को उड़ा दिया. मामले को लेकर गुरूमगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि फिलहाल निर्माणाधीन भवन से दो किमी दूरी पर भवन में थाना चल रहा है. उन्हें रात में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद उन्होंने आसपास में मौजूद पुलिस पिकेट से संपर्क किया, लेकिन घटना की जानकारी नहीं मिल पाई. उसके बाद सुबह में उन्हें पूरी घटना की जानकारी वहां काम कर रहे मजदूरों ने दी. घटना के बाद जिला के एसपी सहित अन्य पदाधिकारी क्षेत्र में सघन छापामारी करने में लगे हुए हैं.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+