शादी के छह माह बाद ही दहेज के कारण युवती की हत्या
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
लोहरदगा (LOHARDAGA) : कहने को तो दहेज लेना और देना दोनों गैर कानूनी है, लेकिन आए दिन दहेज के कारण कितनी ही महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. ऐसी ही एक खबर लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र से आई है. यहां एक पति द्वारा गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी गई. मृतक महिला की लाश कुएं में मिली है. आरोप है कि मेरले निवासी लालू प्रसाद ने दहेज के खातिर अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी. दोनों की शादी छह माह पूर्व ही पारम्परिक रीति रिवाज के साथ हुई थी. उस समय उसे दहेज की राशि मिली थी. बाद में बाइक के लिए भी उसने नकद रुपए लिए थे. इसके बाद भी वह ससुराल पक्ष से और पैसों की मांग कर रहा था. लालू प्रसाद की शादी लातेहार निवासी पूजा कुमारी से हुई थी. लालू प्रसाद खुद टेम्पो चलाता है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+