ग्रामीण क्षेत्रो में अस्पताल खोले सरकार , झारखंड इंटर कौंसिल वेबसाइट के उद्घाटन के मौके पर उठी मांग


धनबाद (DHANBAD) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को झारखंड इंटर काउन्सिल वेबसाइट का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस अवसर पर राज्य के अपर सचिव अरुण कुमार सिंह और झारखंड स्टेट डेंटल काउन्सिल के अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. ऑनलाइन उद्घाटन के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में ऑनलाइन काउन्सिल की शुरुआत होने से निश्चित रूप से छात्रों एवं चिकित्सकों को काफी सुविधाएं उपलब्ध होगी. राज्य में डेंटल काउन्सिल के अध्यक्ष की देख-रेख में विभाग ने बेहतर कार्य किया है. डॉ विवेक कुमार ने कहा कि झारखंड में डेंटल विभाग ने पिछले लॉकडाउन में लोगों के बीच रहकर बेहतर कार्य किया है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे भी लोगों के बीच रहकर डेंटल विभाग बेहतर कार्य करेगा.
डॉक्टर विवेक कुमार ने मांग की कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की संख्या बहुत अधिक है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की घोर कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए सरकार ऐसी योजनाएं लाएं कि ग्रामीण इलाकों की समस्याएं दूर हो सके. मौके पर राज्य दंत परिषद के सदस्य राजीव कुमार, डॉ.जफर, डॉ विशाल भगत, डॉ सोरभ पूर्वे, डॉ रोहित अग्रवाल, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ विवेक कश्यप और दंत चिकित्सा संस्थान, रिम्स रांची के चिकित्सक मौजूद थे.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड (धनबाद)
4+