चाइल्डलाइन के बच्चों ने पत्रकारों को बांधी फ्रैंडशिप बैंड, कहा, प्लीज हेल्प अस


सरायकेला (SARAIKELA) - जिले में चाइल्डलाइन द्वारा दोस्ती का अभियान कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है. बाल दिवस यानी 14 नवंबर को शुरू हुआ यह कार्यक्रम एक हफ्ते 20 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान जिले में विभिन्न लोगों को बच्चों द्वारा फ्रेंडशिप बैंड बांधकर, प्रभात फेरी और अन्य कार्यक्रम चलाकर जागरूक करने का काम किया जाएगा. सभी से यह आह्वान किया जाएगा कि वह बच्चों की मदद के लिए आगे आएं और बच्चों पर अत्याचार होने पर मुखर विरोध करें.
पत्रकारों को बांधा फ्रेंडशिप बैंड
चाइल्डलाइन के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पत्रकारों और अन्य बुद्धिजीवियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया और अपनी मासूम आवाज में मदद करने की विनती की गई. लोग भी बड़े भावुक हो बच्चों के इस दोस्ती के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्हें हर मदद देने का वादा किया. इस बारे में जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन के डायरेक्टर सुरेश कुमार साहू ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चे प्रशासन के लोगों को, राजनीतिक दलों के लोगों को, सामाजिक संगठनों के लोगों को और समाज के हर एक वर्ग के लोगों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनके साथ दोस्ती का अभियान चलाएंगे और सभी से यह आह्वान किया जाएगा कि वह बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें.
रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला
4+