जमशेदपुर (JAMSHEDUR) - झारखंड के वीरों-शहीदों को इतिहास में वो जगह नहीं दी गई जिसके वे हकदार थे. इतिहास 1857 की क्रांति को अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह बताता है. जबकि उससे काफी पहले भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लोहा लेकर उनके छक्के छुड़ा दिए थे. देश के लिए प्राण न्योछावर करनेवाले इस वीर को इतिहास में बेहतर जगह मिलनी चाहिए. ये कहना है झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का. वे आज भगवान बिरसा की जयंती पर जमशेदपुर के बिरसानगर पहुंचे. जहां भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन करने के बाद मीडिया से बातचीत की.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
4+