गुमला (GUMLA) जिला के विभिन्न छठ घाटों पर अस्तगामी सूर्य का अर्घ्य दिया गया. लोगों ने पहला अर्घ्य देकर भगवान भास्कर से परिवार के सुख शांति की कामना की. इस अवसर पर जिला के विभिन्न तालाबों के साथ ही कोयल नदी के किनारे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इस दौरान लोगों में काफी उत्साह का माहौल दिखा. छठ करने वालों के साथ काफी संख्या में उनके आसपास के लोग और सगे सम्बन्धी मौजूद रहे. स्थानीय व्यक्ति लालजीत साहू ने कहा कि छठ पर लोगों की भीड़ देख कर मन उल्लासित है. कोरोना काल के बाद पहली बार लोग इतनी बड़ी संख्या में किसी मौके पर नजर आए. छठ के पहले अर्ध्य के दौरान महिलाओं में भी काफी उत्साह दिखा. स्थानीय महिला रानी सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण दो साल तक छठ पर्व पर ऐसी रौनक नहीं थी. लेकिन इस बार काफी खुशी के साथ लोग पर्व मना रहे हैं.
4+