रांची(RANCHI): लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ पूजा के मद्देनजर बाजार धीरे-धीरे सजने लगा है. बाजार में ग्राहकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. पूजा की सामाग्री खरीदने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री जैसे सूप, दउरा, मिट्टी के बर्तन इत्यादि के दुकान पर सामानों की खरीदारी भी शुरू हो गई है. ग्राहकों की मानें तो वह पूजा को लेकर बिल्कुल तैयार हैं, सामान भी खरीदना शुरू कर दिया है. ग्राहकों का कहना है कि यह त्यौहार साफ-सुथरे तरीके से मनाया जाता है तो उसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है. उनका यह कहना है कि मार्केट लगभग खरीदारी के लिए तैयार है.
फल और बर्तन विक्रेताओं को पर्व से है काफी उम्मीदें
वहीं दुकानदारों ने भी अपना दुकान सजा ली है. मिट्टी के बर्तन बनाने वाले दुकानदार का कहना है कि मार्केट अच्छा है. मार्केट सज चुका है. मार्केट में लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. दुकानदार का कहना है कि मिट्टी के बर्तन का इस पर्व में खास महत्व होता है, बिना मिट्टी के बर्तन के छठ पूजा संभव नही है. इस त्योहार में फलों की खरीदारी खास तौर पर होती है. इसे देखते हुए फल दुकानदार भी अपने दुकानों में फल सजा लिए हैं. हालांकि, फल दुकानदार का कहना है कि नौ और दस तारीख को मार्केट जोर पकड़ लेगा. अभी फिलहाल फलों की बिक्री कम है.
तालाबों की सफाई भी है जोरों पर
वहीं दूसरी तरफ तालाबों की सफाई भी जोरों पर दिखाई दे रही है. साफ- सफाई का काम कई तालाबों में चल रहा है. रांची के बटन तालाब में नगर निगम की टीम के द्वारा साफ सफाई की जा रही है. वहां पर वार्ड पार्षद 44 के पार्षद की निगरानी में साफ सफाई की जा रही है. उनका कहना है कि हम पहले ही साफ-सफाई को लेकर तैयारी कर चुके हैं. ताकि आने वाले दिनों में हमें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने सुनिश्चित किया कि छठ व्रती जो पूजा करने आएंगे, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा. छठ पूजा को लेकर मार्केट में गहमा गहमी देखी जा रही है. लोगों में उत्सुकता भी नजर आ रही है. मार्केट भी धीरे-धीरे सज चुका है. वहीं तालाबों के भी सफाई की जा रही है. यू कहें तो छठ पूजा के मद्देनजर बहुत कुछ तैयार है.
रिपोर्ट: अभिनव कुमार, रांची
4+