धनतेरस के मौके पर बाबा बैधनाथ की आकृति वाले सोने-चांदी सिक्कों की खूब हुई बिक्री


देवघर (DEVGHAR )धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है.अगर वह सोना-चांदी पवित्र द्वादश ज्योर्तिलिंग से प्राप्त हो तो उसका महत्व दोगूना बढ़ जाता है.देवघर के बाबा मंदिर में इस वर्ष भी धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों की खूब बिक्री हुई. खास बात यह है कि धनतेरस के दिन लोग इन सिक्कों की खरीद प्रसाद स्वरुप करते है, और इसे बाबा का आशीर्वाद मान कर यादगार के रुप में अपने पास सुरक्षित रखते है.दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सोना और चांदी के सिक्कों की अच्छी खासी खरीदारी की गई. बाबा मंदिर प्रबंधन द्वारा कार्यालय परिसर में काउंटर बनाकर इन सिक्कों की बिक्री की गई और खरीदारों को इसकी पक्की रसीद दी गई है.सिक्कों पर द्वादशा ज्योतिर्लिंग का आकृति सहित बाबा मंदिर और हिंदी में बाबा बैद्यनाथ लिखा हुआ है.मंदिर प्रबंधन द्वारा सोने के 5 और 2 ग्राम के सिक्के जिसकी कीमत 30 हजार और 12 हजार है वही चांदी के 10 और 5 ग्राम के सिक्के 1000 और 500 की दर पर उपलब्ध कराएं गए.
रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा (देवघर )
4+