गुमला (GUMLA) गुमला में दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है. लोग खरीदारी के लिए पहुच रहे हैं, पर वैसी बिक्री देखने को नहीं मिल रही, जिसकी उम्मीद थी. लोगों की माने तो उत्साह बहुत है, पर खरीदारी में आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले साल कोरोना के कारण दीवावली पर बहुत रौनक नहीं हो सकी थी. इस साल कोरोना कंट्रोल में है. पिछले दिनों लॉकडाउन में भी बहुत राहत मिली. ऐसे में उम्मीद थी कि धनतेरस बाजार में बहुत रौनक रहेगी. बाजार सजकर पूरी तरह से तैयार भी है, लेकिन दुकानों में सही रूप से खरीदारी नहीं होने से दुकानदारों में भी निराशा का माहौल दिख रहा है. एक दुकानदार अमित उरांव ने बताया कि सही रूप से बिक्री नहीं होने से उत्साह कम हुआ है. हमें इससे अधिक बिक्री की उम्मीद थी. वहीं स्थानीय युवती एंजल कुमारी ने इस बाबत कहा कि बाजार तो गई, लेकिन सामानों की कीमत अधिक होने के कारण खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है. बहरहाल बाजार में सामानों की मौजूदगी के बाद भी सही रूप से खरीदारों के नहीं पहुंचने से दुकानदारों में भी निराशा का माहौल दिख रहा है.
4+