बारह घंटे की पूछताछ के बाद ED ने देशमुख को किया गिरफ्तार


मुम्बई (MUMBAI) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने 12 घंटे की लम्बी पूछताछ के बाद सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कथित वसूली गिरोह से जुड़ा हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक अनिल देशमुख को धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA ) के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने दावा किया है कि NCP के क़द्दावर नेता अनिल देशमुख पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब देने से बच रहे थे.
पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री पर भी एक्शन शुरू हो चुका है. मंगलवार को IT ने एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्तियां जब्त की है. जब्त की गई संपत्तियों में साउथ दिल्ली के करीब 20 करोड़ के फ्लैट, निर्मल हाउस पार्थ पवार ऑफिस की कीमत करीब 25 करोड़ रुपए हैं. अजीत पवार को 90 दिन का समय यह साबित करने के लिए दिया गया है कि ये सभी प्रॉपर्टीज़ बेनामी पैसों से नहीं खरीदी गयी है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+