गुमला(GUMLA)- जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के चैनपुर प्रखंड के मालम चर्च के पीछे मटर खेत की रखवाली कर रहे बालूमाथ के युवक जुगेश्वर साहू का पुत्र कृष्ण कुमार साहू को जंगली हाथी ने कुचलकर बेरहमी से मार डाला. बता दें कि घटना बीते दिन देर रात की है. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया. जानकारी के अनुसार युवक बालूमाथ थाना क्षेत्र के सगड़ा गांव का रहने वाला था. वह जमीन लीज पर लेकर मटर की खेती करता था. हर जिन की ही तरह उस दिन भी वो खेत की रखवाली करने के लिए खेत में ही तंबू लगा कर सोया था. बीते की देर रात अचानक जंगली हाथी खेत में प्रवेश कर गया और युवक से आमना सामना हो गया. जंगली हाथी ने मौके पर ही पटक-पटककर युवक को मार डाला. इसके बाद फसलों को रौंदते हुए जंगल की ओर चला गया. घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. वहीं पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+