झामुमो के संपर्क में भाजपा के 16 विधायक- अब सुप्रियो भट्टाचार्य का दावा


रांची(RANCHI): झारखंड में फिर एक बार सियासी भूचाल आने वाला है. जहां एक ओर कांग्रेस के 10 विधायक झारखंड से बाहर है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के 16 विधायकों को झामुमो के संपर्क में होने का दावा झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो को तोड़ना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक के नेतृत्व में 16 विधायक झामुमो की ओर आएंगे. सभी विधायकों को शामिल करने पर पार्टी विचार कर रही है. बता दें कि ये बातें सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कान्फ्रेंस के बाद the newspost से कही.
प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कही ये बात
बता दें कि झामुमो केंद्रीय नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि देश की पहली जनजातीय समुदाय से देश की राष्ट्रपति बनी है. उनसे झारखंड के लोगों को कई उम्मीदें है. उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस पर देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं और यह दिन बड़ा दिन होने वाला है. उन्होंने कहा कि पेशा एक्ट, वन अधिकारी कानून, सरना धर्म कोड को शामिल करने की घोषणा करने की उन्हें उम्मीद है. उन्होंने हेमंत नहीं तो कौन? प्रोफाइल पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों के लोगों ने ऐसा किया था. जैसे मोदी है तो मुमकिन है उसी तरह से हेमन्त नहीं तो कौन का नारा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पार्टी की ओर से निर्देश नहीं दिया गया था. जिसके बाद सभी प्रोफाइल से उस DP को हटवा लिया गया. लॉबिन हेंब्रम के बाकी तेवर पर उन्होंने कहा कि झामुमो उनसे बात कर लेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+