धनबाद के बरमसिया में 15 लाख की चोरी, दो बन्द घरों को चोरों ने बनाया निशाना, चार संदिग्ध सीसीटीवी में कैद


धनबाद(DHANBAD):धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शिवपुरी नगर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. जहाँ चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर 10 से 15 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब दोनों घरों के सदस्य एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जमशेदपुर गए हुए थे.पीड़ित परिवार को चोरी की जानकारी एक कूरियर बॉय के द्वारा मिली. जब कूरियर बॉय सामान देने के लिए 7 दिसंबर को घर पहुँचा तो घर का ताला टूटा देखकर उन्होंने गृहस्वामी को फोन पर घटना की जानकारी दी.घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार घर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद 8 दिसंबर को धनसार पुलिस को चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पूरा परिवार सगाई के सिलसिले में जमशेदपुर गए थे
वहीं घटना के संबंध में पीड़ित रवि राज और नीमा श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा परिवार सगाई के सिलसिले में जमशेदपुर गए थे. इसी बीच चोरों ने बंद घरों को निशाना बना लिया उन्होंने कहा कि चोरों ने घर में रखी आलमारी और पलंग खोलकर सोना-चांदी के आभूषण और करीब 1 लाख रुपये नकद चोरी कर ली.दूसरे घर से भी लगभग 8 से 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब पाए गए. उन्होंने कहा मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चार नकाबपोश संदिग्ध दिखाई दिए है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
फुटेज में चोर गली से निकलते समय घर का बैग ले जाते स्पष्ट दिख रहे है. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.घटना के बाद स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार ने पुलिस की रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है कि पेट्रोलिंग सही तरीके से होती तो इतनी बड़ी चोरी नहीं होती.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+