गिरिडीह:- चोर किसी भी चिज की चोरी करने से नहीं हिचकते हैं. गिरिडीह के जैन मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी की ये घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन उदासीन महिला आश्रम परिसर स्थित जैन मंदिर की है.
भगवान महावीर की मूर्ति चोरी
बताया जा रहा है कि देर रात भगवान महावीर की 12 छोटी-छोटी प्रतिमा को ले गये . इसके साथ ही चांदी के छत्र भी चुराकर ले गये. इस दौरान चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की. हालांकि, इसके बावजूद पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी.
जानकारी के मुताबिक चोरी करने के बाद चोरों ने भगवान महावीर की छोटी प्रतिमाओं को मंदिर के पीछे छोड़ दिया. जबकि अष्टपति हार और चांती का छत्र अपने साथ ले गये मंदिर में इस चोरी की घटना से आसपास के इलाके में काफी गुस्सा है.
मूर्ति चोरी होने पर गुस्साएं लोग
इस घटना की जानकारी तब लोगों को हुई, जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे , तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था. लोगों ने अंदर जाकर देखा तो भगवान महावीर की प्रतिमा गायब थी. मूर्ति चोरी होने की जानकारी जब आस पास के लोगों को हुई तो वे लोग आक्रोशित हो गये. भगवान महावीर के भक्त और आक्रोशित लोग लगातार चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस के लिए चोरी की घटना एक चुनौती की तरह बन गई है. क्योंकि इलाके में लगातार इस तरह की वारदातों से लोग परेशान हो गये हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के जरिए चोरों को पकड़ने की जुगत में है.
4+