धनबाद जिला परिषद के 12 भवन चलेंगे निजी हाथों से ,जानिए क्यों हो रही है देरी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला परिषद में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कहने के लिए तो सभी जिला परिषद की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में बन नहीं रही है. जिला परिषद के उपाध्यक्ष सरिता रवानी ने शनिवार को निरीक्षण भवन में बैठक की. बैठक में उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी काम में पारदर्शिता नहीं रख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में गठित धनबाद जिला परिषद की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की राहें अलग अलग दिख रही है.
सरकार से अनुमति की हो रही है प्रतीक्षा
इधर पता चला है कि जिला परिषद के 12 बहुउद्देशीय भवन के संचालन की जिम्मेवारी निजी हाथों में देने की तैयारी शुरू हो गई है. सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा. यह सब भवन बन कर तैयार है लेकिन इनका उपयोग नहीं हो रहा है. सरकार की अनुमति के बाद ही जिला परिषद की ओर से बहुद्देशीय भवनों तथा दुकानों के लिए डाक से नीलामी हो सकती है. इसके लिए इच्छा रखनेवाले लोगों को पहले जिला परिषद में आवेदन जमा करना होगा, इसके बाद तय तिथि को सबसे अधिक बोली लगाने वालों को संचालन का अधिकार मिल सकता है.
4+