टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :- राज्य में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. इसे लेकर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर जाने की वजह पांच महीने का बकाया वेतन है. जो अभी तक नहीं मिला है. इन लोगों की मांग है कि जब तक बकायी सैलरी नहीं मिलती, उनकी हड़ताल जारी रहेगी. ड्राइवर्स की हड़ताल से मरीजों को प्राइवेट गाड़ियों के भरोसे रहना पड़ रहा है . इससे हालत चरमरा सी गई है. इन लोगों ने राज्य सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
बकाया वेतन की मांग
हड़ताल पर गए एम्बुलेंस के ड्राइवरों का कहना है कि चालक और ईएमटी को पांच महीने से वेतन नहीं मिल पाया है. जबकि, वेलोग 24 घंटा जनता और मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं. इसके बावजूद उनके बारे में ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वेतन नहीं मिलने से उनके परिवारवालों के सामने भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है.
मरीजों की बढ़ी परेशानी
108 एम्बुलेंस सेवा ठप होने से कई जिलों में मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. कुछ जिलों में 108 एंबुलेंसकर्मी एक-दो दिन में हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. ये लोग भी अपने वेतन के इंतजार में हैं. रामगढ़ में भी 108 एंबुलेस के ड्राइवर हड़ताल पर है. इनका कहना था कि उन्हे नौकरी खोने के डर से काम कर रहे थे . इनकी मांग है कि जल्द से जल्द बकाया वेतन मुहैया कराया जाए.
4+